400 अनुयायियों को नपुंसक बनाने के मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई को कड़ी फटकार लगाई
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/high-court-asked-CBI-.jpg)
चंडीगढ़. हरियाणा 400 अनुयायियों को ईश्वर से मिलाने के नाम पर नपुंसक बनाने के मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने सीबीआई से पूछा है कि गुरमीत राम रहीम पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई है. कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या सीबीआई किसी दबाव में काम कर रही है.
दरअसल, राम रहीम के खिलाफ अनुयायियों को नपुंसक बनाने के मामले में सीबीआई ने अपनी चौथी स्टेट्स रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की. सीबीआई कि रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को कराई फटकार लगाई और पूछा कि सीबीआई किसके दबाव में काम कर रही है.
हाईकोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर अगली रिपोर्ट में कार्रवाई नहीं हुई तो हाईकोर्ट को सख्त कार्रवाई खुद करवानी पड़ेगी और जांच अधिकारी के खिलाफ सीबीआई के डायरेक्टर को लिखेगी. मामले में याचिकाकर्ता ने सीबीआई पर आरोप लगाया है कि सीबीआई ने सबूत कोर्ट के सामने नहीं रखे और अगर रखे होते तो सीबीआई को फटकार नहीं पड़ती.
गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत रामरहीम सिंह पर करीब 400 अपुयायियों को ईश्वर से मिलाने के नाम पर नपुंसक बनाने का आरोप है.