4000 किमी चलाई साइकिल, अब दिल्ली रवाना…
यात्रा के दौरान वह युवाओं को ओलंपिक खेलों के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इस मौके पर सीएम ने कहा कि समाजवादी सरकारों में हमेशा खिलाड़ियों का सम्मान हुआ है।
मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ जिले के कोठिया गांव निवासी हरिशंकर यादव के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि विशाल आबादी का देश होने के बावजूद ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी ज्यादा मेडल जीत पाने में सफल नहीं होते हैं। इसके लिए जहां संसाधनों की कमी जिम्मेदार है, वहीं जानकारी और प्रेरणा की कमी भी एक वजह है।
पदक विजेताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के साथ ही ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप दी जाने वाली धनराशि बढ़ा दी गई है।
ओलंपिक खेलों में एकल वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर 6 करोड़, रजत पदक पर 4 करोड़ तथा कांस्य पदक पर 2 करोड़ रुपये देने का प्रावधान किया गया है।
टीम खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर 3 करोड़, रजत पदक पर 2 करोड़ तथा कांस्य पदक पर 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। एशियन एवं कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेताओं की प्रोत्साहन राशि भी बढ़ाई गई है।