लुंबिनी-दुद्धी मार्ग निर्माण के लिए 43.28 करोड़ स्वीकृत
जौनपुर : जिले में लुंबिनी- दुद्धी मार्ग के निर्माण के लिए 43 करोड़ 28 लाख रुपए स्वीकृत किया है। मछलीशहर के भारतीय जनता पार्टी सांसद बीपी सरोज का दावा है कि 11 नवंबर 2019 को लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग पर जमालापुर से पचवल तक की जर्जर सड़क को दुरुस्त कराने की मांग किया था। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने इस जर्जर सड़क से रोजाना हो रही दुर्घटनाओं के साथ ही आए दिन लगने वाले जाम के बारे में भी विस्तार से बताया। राष्ट्रीय राजमार्ग 135-ए मीरजापुर-भदोही, जौनपुर-अकबरपुर व अयोध्या का खंड है, जिसके निर्माण का जिम्मा राज्य सरकार को था।
अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट लेने के बाद श्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करते हुए जौनपुर-भदोही मार्ग को दुरुस्त करने के लिए 43 करोड़ 28 लाख स्वीकृत कर दिया। शेष भाग को भी राज्य सरकार से एनएचआइ को जल्द ही हस्तांतरित किए जाने की बात कही गई है। उन्होंनेे कहा कि लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग स्थित जमालापुर से पचवल तक का सफर मुसाफिर जान जोखिम में डाल कर करते हैं। कई किलोमीटर पूर्ण रूप से गड्ढे में तब्दील है। इससे सबसे अधिक दुर्घटनाएं बरसात के दिनों में होती हैं। भारी वाहनों का दबाव व टूटी सड़क की वजह से आएदिन कई किलोमीटर का लंबा जाम लगता है। ऐसे में सरकार की ओर से यह सौगात आम लोगों के लिए राहत भरा है।
दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।