अजब-गजब
435 किलो का है ये शख्स, एक वक्त में खा जाता है इतना खाना

मिलिए इस शख्स से जो खुद को दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान मानता है। ये शख्स हैं पाकिस्तान के अरबाब खीजर हयात, जो मात्र 25 साल के हैं और उनका तकरीबन 435 किलो वजन है।इनके इतने वजन और डाइट की वजह से पाकिस्तान का हल्क कहा जाता है। आप अरबाब के डाइट के बारे में जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे। ये सिर्फ नाश्ते में ही 36 अंडे, करीब 4 किलो मीट और 5 लीटर दूध पी जाते हैं।
आमतौर पर जहां कोई भी इंसान बढ़ते वजन से परेशान हो जाता है वहीं अरबाब ने अपने बढ़ते वजन को अपनी ताकत बनाया और अब ये वेट लिफ्टिंग चैंपियन बनना चाहते हैं।
ताज्जुब की बात तो ये है कि इतने ज्यादा वजन के बाद भी अरबाब को स्वास्थ्य संबंधी कोई बीमारी नहीं है। बल्कि अपने इस बढ़ते वजन को वो और बढ़ा रहे हैं और चाहते हैं कि वेट लिफ्टिंग में वो भाग लें।