4,400mAh डुअल-सेल बैटरी के साथ दुनिया का पहला अंडर डिस्प्ले स्मार्टफोन मचाने आ गया धमाल
नई दिल्ली। Samsung ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 3 फोल्डेबल को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि यह Samsung का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं। नए फोल्डेबल फोन वाटर-रेसिस्टेंट IPX8 बिल्ड के साथ आते हैं। इसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा फोन को तीन कलर ऑप्शन फैंटम ब्लैक, फैंटम ग्रीन और फैंटम सिल्वर में उतारा गया है।
Samsung Galaxy Z Fold 3 की कीमत यूएस में $1,799.99 (लगभग 1,33,600 रुपये) रखी गई है। इसमें 12GB + 256GB और साथ ही 12GB + 512GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन मौजूद होगा। Samsung Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन अमेरिका, यूरोप और दक्षिण कोरिया सहित दुनिया भर के चुनिंदा बाजारों में 27 अगस्त से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो रही है।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 7.6 इंच का प्राइमरी QXGA+ (2,208×1,768 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेटहै। फोन में 6.2-इंच HD+ (832×2,268 पिक्सल) डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 24.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 387ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ कवर स्क्रीन भी है।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में 5nm ऑक्टा-कोर SoC है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 होने की उम्मीद है। फोट्रोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। f/1.8 वाइड-एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और टेलीफोटो लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का सेंसर है जिसमें डुअल OIS सपोर्ट है। स्मार्टफोन के फ्रंट में एक कवर कैमरा सेटअप शामिल किया गया है, जो 10MP का है। साथ ही एक 4MP का अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 256GB और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए, 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, अल्ट्रा-वाइडबैंड (यूडब्ल्यूबी) और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है।
गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 एक 4,400mAh की डुअल-सेल बैटरी के साथ आता है, जो वायरलेस और वायर्ड चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है। फोल्ड होने पर फोन का डाइमेंशन 67.1×158.2x16mm और अनफोल्ड होने पर 128.1×158.2×6.4mm है। इसका वजन 271 ग्राम है, जो गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 के 282 ग्राम वजन से 11 ग्राम हल्का है।