टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कपड़ा उद्योग को मिली MITRA स्कीम की मंजूरी, योजना के लिए 4445 करोड़ का ऐलान

नई दिल्ली: केन्द्रीय कैबिनेट कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए MITRA Scheme को मंजूरी दे दी है। इस स्कीम के तहत पूरे देश में 7 मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल पार्क तैयार किए जाएंगे, और इनके निर्माण में अगले 5 सालों में करीब 4500 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। इसकी जानकारी वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अनुराग सिंह ठाकुर ने मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। इससे टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र को अहम बढ़त मिलेगी। पीयूष गोयल ने कहा कि कपड़ा उद्योग में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सात प्रमुख फैसले लिए हैं। इनमें से छह फैसले पहले ही किए जा चुके हैं, बुधवार को इस उद्योग के लिए सातवां फैसला लिया गया।

पीयूष गोयल ने कहा कि कपड़ा उद्योग के लिए PM MITRA Scheme की शुरुआत से टेक्सटाइल सेक्टर को बहुत मदद मिलेगी। वर्तमान में कपड़ा उद्योग इंटीग्रेटेड नहीं है। इसमें प्रोडक्शन कहीं और होता है, कच्चा माल कहीं और से आता है और उत्पादन कहीं और होता है। इस वजह से इसकी कॉस्टिंग काफी बढ़ जाती है। टेक्सटाइल पार्क की मदद से कपड़ा उद्योग के लिए सारा काम इंटीग्रेटेड हो जाएगा। सरकार इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ‘5F’ कॉन्सेप्ट पर काम कर रही है।

केन्द्रीय मंत्री के मुताबिक सात टेक्सटाइल पार्क के लिए 10 राज्यों ने इंट्रेस्ट दिखाया है। इस पार्क के तैयार होने पर 7 लाख डायरेक्ट और 14 लाख इनडायरेक्ट रोजगार के अवसर पैदा होंगे। एक पार्क को तैयार करने में करीब 1700 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और यह पार्क करीब 1000 एकड़ में फैला होगा। पीयूष गोयल ने कहा कि ये टेक्सटाइल पार्क राज्य के ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड एरिया में बनाए जाएंगे। ग्रीनफील्ड MITRA Parks को 500 करोड़ की और ब्राउनफील्ड MITRA Parks को 200 करोड़ की मदद दी जाएगी। यहां काम करने वाले वर्कर्स को भी तमाम सोशल सिक्यॉरिटी का उचित लाभ मिलेगा।

गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी कह चुके हैं कि टेक्सटाइल सेक्टर में हमें 5 ‘F’ को कंप्लीट करने पर ध्यान देने की जरूरत है. ‘PM MITRA’ योजना उनके इसी सपने को साकार करने की दिशा में काम करेगी. उन्होंने इन 5 ‘F’ का मतलब स्पष्ट करते हुए बताया कि टेक्सटाइल सेक्टर की ये योजना एक ‘फार्म’ (कपास), से लेकर ‘फाइबर’ (धागा), ‘फैक्ट्री’ (कारखाना), ‘फैशन’ और ‘फॉरेन’ (निर्यात) तक की पूरी वैल्यू चेन भारत में ही तैयार करेगी.

अभी तक देश में इस तरह के इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्कों पर ज्यादा काम नहीं हुआ है. इससे इस सेक्टर में हमारी लॉजिस्टिक लागत बढ़ जाती है और हम विदेशों को निर्यात करने में पिछड़ जाते हैं. ‘PM MITRA’ (PM Mega Integrated Textile Region and Apparel Park) योजना इसी कमी को पूरा करेगी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इन 7 टेक्सटाइल पार्क से 7 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा. वहीं अप्रत्यक्ष तौर पर ये 14 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

Related Articles

Back to top button