राज्य

45 % छूट का लालच दे लोगों को ठगता था, पुलिस ने दबोचा

दस्तक टाइम्स एजेंसी/लोगों को घरेलू सामान पर 45 प्रतिशत छूट की लालच देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को कालका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कंपनी मालिक करुपैया को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लियाpanchkula-fraud-accused-56bed384d5d22_exl है।

आरोपी कंपनी मालिक को पुलिस ने जिला तैजावर, पट्टिगुड़ाई तमिलनाडू से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 2014 में सागर होम अप्लान्सिज के नाम से कंपनी बनाकर लोगों से ठगी की थी। इसके बाद वह फरार हो गया था।

कालका थाना प्रभारी उमेद सिंह ने बताया कि आरोपी करुपैया की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई, जिसमें वह इंचार्ज थे। इसके अलावा टीम में सब इंस्पेक्टर रेशम सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल रमेश टीम में शामिल थे।

उन्होंने बताया कि 7 फरवरी को लोकल पुलिस के सहयोग से कुरुपैया को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं 8 फरवरी को उसे तमिलनाडू कोर्ट में पेश कर 12 फरवरी तक  के राहदारी वारंट पर कस्टडी में लिया गया। आरोपी को शुक्रवार को कालका कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन के रिमांड लिया गया है।

क्या था मामला 
वर्ष 2014 में मेन बाजार में सागर होम अप्लान्सिज के नाम से एक बड़ा कार्यालय खोला गया था, जिसके बाहर गददे, सोफा, बर्तन सहित अन्य घरेलू सामान के लुभावने फोटो छापे गए थे। कंपनी प्रबंधकों ने इसका प्रचार प्रसार भी खूब किया था, जिससे कम ही दिनों में भारी संख्या में लोग कार्यालय में पहुंचे और मोटी छूट का लालच पाकर अपनी कमाई प्रबंधकों के हवाले कर दी थी।

कंपनी में एलसीडी, टीवी, मोबाइल, बर्तन, सोफा, गददे, बेड सहित अन्य घरेलू सामान बाजार से कम दामों में उपलब्ध करवाने का दावा करती थी। यही नहीं लोगों से कहा जाता था कि अगर वह अपना सामान पैसे जमा करवाने के 12 दिनों बाद प्राप्त करेंगे तो कंपनी उन्हें करीब 45 प्रतिशत की छूट देगी।

बस यही छूट और लोगों का लालच कंपनी को ऐसा रास आया कि चंद ही दिनों में लाखों रुपये कंपनी डकार गई थी। अचानक कंपनी के कार्यालय पर लटका ताला व कंपनी वालों के मोबाइल स्विच ऑफ मिलने पर लोगों की पुलिस थाने में लाइनें लगने लग गईं और कुछ ही घंटों में एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों ने थाने में पहुंच कर शिकायतें दर्ज करवाई थी।

Related Articles

Back to top button