श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की इस वर्ष की सबसे बड़ी परियोजना – जीएसएलवी मार्क 3 का प्रक्षेपण 45 दिनों के भीतर किए जाने की संभावना है। इसरो के अध्यक्ष के राधाकृष्णन ने आज बताया कि 45 दिनों के अंदर जीएसएलवी मार्क 3 को प्रक्षेपित कर दिया जाएगा। आईआरएनएसएस 1सी के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण के बाद अभियान के नियंत्रण कक्ष मिशन कंट्रोल रूम से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगला प्रक्षेपण बहुप्रतिक्षित जीएसएलवी मार्क 3 का होना है। एक अन्य संचार उपग्रह जीसैट 16 को फ्रेंच गुएना से एरियान 5 से दिसंबर में 48 ट्रांसपोंडरों के साथ प्रक्षेपित किया जाएगा। इसरो आईआरएनएसएस श्रृंखला की अगली कड़ी आईआरएनएसएस 1डी को भी उसी महीने में प्रक्षेपित करेगा। जीएसएलवी एमके 3 चार टन वजनी संचार उपग्रह को जियोसिंक्रोनाइज ट्रांसफर ऑर्बिट में प्रक्षेपित करने में मदद पहुंचाएगा। इससे देश के सुदूर इलाकों सहित समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। एजेंसी