टेक्नोलॉजी

45 दिनों से खेल रहा था PUBG, अडिक्शन के चलते गई 20 साल के युवक की जान?

नई दिल्ली : ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम PUBG Mobile के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यह गेम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और अब तक आ रहीं ज्यादातर खबरें गेम नेगेटिव हैं। बच्चों पर इस गेम की वजह से पड़ रहे बुरे असर को लेकर इसपर बैन की मांग के बाद भारत के कुछ शहरों में गेम को न सिर्फ बैन किया गया है बल्कि गुजरात में बीते दिनों कुछ युवाओं को यह गेम खेलने के लिए अरेस्ट भी किया गया। अब कथित रूप से इस गेम के अडिक्शन की वजह से 20 साल के युवक की मौत का मामला सामने आया है। Hans India में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना के जगित्याल में करीब 45 दिनों से PUBG Mobile गेम खेल रहे 20 साल के युवा की मौत गले में तेज दर्द के बाद हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘युवक को हैदराबाद के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बहुत लंबे वक्त तक गेम खेलने की वजह से युवक की गर्दन की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा था, जिसके चलते उसे जान गंवानी पड़ी।

हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि केवल गेम की वजह से मौत संभव नहीं है और हो सकता है कि युवक को कोई और समस्या रही हो। युवक का इलाज कर रहीं डॉक्टर राज किरन ने भी इस दावे को नकारा और कहा कि उसकी मौत इंफेक्शन के चलते हुई है। युवक के दोस्तों ने बताया कि उसे हंसाने के लिए एक फनी विडियो रिकॉर्ड करने के दौरान उनमें से एक ने कहा कि PUBG की वजह से युवक की यह हालत हुई है। वह क्लिप वायरल हो गई और लोग बिना सोचे मान बैठे कि PUBG अडिक्शन ने युवक की जान ली।

हालांकि, PUBG Mobile गेम की वजह से ऐसी स्थिति पैदा होने का यह पहला मामला नहीं है। एक और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 15 साल का एक किशोर 11 मार्च को घर से गायब हो गया। किशोर के पिता ने आरोप लगाया कि मल्टीप्लेयर ऑनलाइन गेम PUBG ने उनके बेटे का ‘ब्रेनवॉश’ कर दिया, जिसके चलते वह घर से चला गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा है कि 10वीं क्लास में पढ़ने वाले किशोर की पहचान अभिनव के रूप में हुई है और घर से जाते वक्त वह करीब 10-15 हजार रुपये लेकर गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनव के पिता राजेश कुमार जयंत दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं और उन्होंने सिहानी पुलिस स्टेशन में बेटे की अपहरण की ऑफिशल शिकायत भी दर्ज करवाई है।  PUBG गेम को बैन करवाने की मांग पैरंट्स की ओर से लगातार उठाई जा रही है और इसका असर भी कई जगह देखने को मिला है। खुल गेम कंपनी Tencent और PUBG Corporation ने भी भरोसा दिया है कि भारत में इस गेम को लेकर कुछ जरूरी और कड़े कदम उठाए जाएंगे, जिससे किसी पर गेम का बुरा असर न पड़े। बता दें, बहुत ज्यादा वक्त तक गेम खेलने के शिकायतों के मद्देनजर कंपनी ने गेमप्ले टाइम पर भारत में छह घंटे का रिस्ट्रिक्शन लगा दिया है। PUBG खेलने वाले ऐसी स्थिति में रोज छह घंटे से ज्यादा वक्त के लिए गेम नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, गेमर्स का कहना है कि यह रिस्ट्रिक्शन केवल इंडियन प्लेयर्स के लिए लगाया गया है और बाकी दुनियाभर के प्लेयर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। फिलहाल PUBG Mobile की ओर से इसे कंफर्म नहीं किया गया है और इससे जुड़ा कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button