राज्यराष्ट्रीय

1 दिन में मिले महज 11,466 नए मामले पर 460 मौतें

नई दिल्ली: पिछले एक दिन में कोरोना के नए मामले सिर्फ 11 हजार 466 ही रहे लेकिन इससे होने वाली मौतें अभी भी चिंता का कारण हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन के अंदर कोरोना के 460 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।

वहीं, कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा तेजी से घटना जारी है। अब देश में सिर्फ 1 लाख 39 हजार 683 कोरोना मरीज रह गए हैं, जो कि पिछले 264 दिनों में सबसे कम हैं।

हालांकि, केरल में अभी भी कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है। देश में आए कुल 11 हजार 466 केसों में से 6 हजार 409 मामले अकेले केरल राज्य से हैं। वहीं, पिछले एक दिन में राज्य के अंदर 47 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।

Related Articles

Back to top button