राज्य

हिमाचल में भारी बर्फबारी की वजह से जन-जीवन थमा, 3 राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 460 सड़कें बंद

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। बीते 48 घंटों से हिमाचल प्रदेश के तमाम इलाकों में बारिश और बर्फबारी का क्रम जारी है। स्थिति यह है कि जिन जगह पर कई साल से बर्फबारी नहीं हुई, वहां भी इस बार बर्फ गिर रही है। शुक्रवार सुबह सोलन शहर में हल्की बर्फबारी शुरू हुई। इसके अलावा, मंडी जिले के रिवालसर में नैना देवी मंदिर में भी बर्फ गिरी। मंडी जिले के ही धर्मपुर की कफलवाणी और जनतरी धार में भी बर्फ गिरी है। शिमला में देर रात ताजा हिमपात हुआ। लाहौल स्पीति में लगातार भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। अटल टनल बंद है। मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का यह क्रम जारी रहने का अनुमान जाताया है।

शिमला में कुफरी 6 इंच बर्फ गिरी है और सभी मार्ग बाधित हो गए हैं। फागू में 8 इंच, मशोबरा में 2 इंच बर्फबारी हुई है। ठियोग में 3 इंच बर्फ गिरने के बाद सड़क बाधित हो गई है। खडापथर में 1 फीट, नारकंडा, 7 इंच, चौपाल के खिडकी में 1 फीट बर्फबारी हुई है। शिमला शहर में बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन है। इससे पहले, गुरुवार को मौसम विभाग के अलर्ट के बीच शिमला, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिले समेत हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई। गुरुवार शाम तक की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में तीन एनएच दारचा से सरचू, ग्रांफू से लोसर और शिमला-रामपुर समेत 460 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं। इसके अलावा 642 बिजली ट्रांसफार्मर और 38 पेयजल योजनाएं ठप पड़ गईं।

प्रदेश में हवाई उड़ानें भी बंद रहीं। लाहौल-स्पीति के दारचा में दो हिमखंड गिरे हैं। हालांकि इससे नुकसान नहीं हुआ। शुक्रवार को भी प्रदेश के मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। पांच फरवरी को मौसम साफ रहेगा। तापमान गिरने से प्रदेश में फिर कड़ाके की सर्दी हो गई है। खराब मौसम ने दुश्वारियां बढ़ा दी हैं, लेकिन सेब बागवान बालिक और पर्यटक प्रसन्न हैं। सेब की फसल के लिए चिलिंग ऑवर्स पूरे हो गए हैं।

लगातार हो रही वर्षा की वजह से सिरमौर में गिरिपार का इलाका जिला मुख्यालय समेत शेष हिमाचल से कट गया है। भोले बाबा के धाम चूड़धार में दो फीट हिमपात हुआ। हरिपुरधार में करीब एक फीट, खड़ाह में डेढ़ फीट और मां भंगायनी मंदिर के पास 15 इंच हिमपात हुआ है। कुल्लू में भारी बर्फबारी कारण ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 27 सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई है और बिजली गुल हो गई है। बिजली के 53 डीटीआर बारिश बर्फबारी से ठप्प हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button