465 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, देखें डिटेल
आयोग ने राजस्व निरीक्षकों के पदों पर ऑनलाइन आवेदन लेने का फैसला किया है। इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही शुरू हो गई। ऑनलाइन शुल्क जमा करने का काम चार मई से शुरू होगा।
आवेदन 23 मई तक सब्मिट किए जा सकेंगे। चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के जरिये होगा। 350 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। 50 नंबर का इंटरव्यू होगा। आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवेदन किया जा सकता है।
परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 19 मई
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 21 मई
आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि : 23 मई
इस तरह पदों का रहेगा आरक्षण
अनारक्षित – 241
एससी-94
एसटी-09
ओबीसी-121
कुल -465
क्षैतिज आरक्षण
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी-09
विकलांग (दिव्यांग) -13
महिला -91
भूतपूर्व सैनिक-23
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्तर से ‘गन्ना पर्यवेक्षक’ पद की चयन प्रक्रिया में कृषि विज्ञान में स्नातक उपाधि धारकों के अलावा, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे।
अनिवार्य अर्हता में कंप्यूटर संचालन में डोएक सोसाइटी का सीसीसी प्रमाणपत्र भी शामिल है। इन पदों के लिए 21 मई तक आवेदन सब्मिट किए जा सकेंगे।