उत्तर प्रदेशगोरखपुरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग
गोरखपुर में तीन बजे तक 48 प्रतिशत वोटिंग, शहर की सीट पर सबसे कम मतदान
गोरखपुर : जिले में हो रहे विधानसभा चुनाव के मतदान में गोरखपुर जिले में अपराह्न 03 बजे तक 48.06 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस दौरान पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में 52.56 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक मतदान हुआ है। गोरखपुर शहर सीट पर मतदान प्रतिशत अब भी सबसे कम यानी 44.33 प्रतिशत ही दर्ज हो सका है। बता दें एसीपी डॉ विपिन ताडा ने अपनी पत्नी के साथ मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। शाम 6 बजे तक 59 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। हालांकि शहर के मतदाताओं की उदासीनता थोड़ी चिंताजनक जरूर है। यह आंकड़े बता रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ की जीत का अंतर संभावना से कम हो सकती है। हालांकि अब भी तीन घंटे का समय है और उम्मीद है कि शहर के मतदाता शाम के वक्त वोटिंग करने निकलेंगे और शहर का मतदान प्रतिशत भी ठीक हो जाएगा।
मतदान प्रतिशत
- 320 कैंपियरगंज- 51.25 प्रतिशत
- 321 पिपराइच- 52.56 प्रतिशत
- 322 गोरखपुर शहर- 44.33 प्रतिशत
- 323 गोरखपुर ग्रामीण- 48.80 प्रतिशत
- 324 सहजनवा- 45.75 प्रतिशत
- 325 खजनी- 46.03 प्रतिशत
- 326 चौरी चौरा- 50.46 प्रतिशत
- 327 बांसगांव – 44.36 प्रतिशत
- 328 चिल्लू पार- 48 प्रतिशत
- गोरखपुर जनपद- 48.06 प्रतिशत