48MP कैमरा के साथ Oppo F11 Pro भारत में आज होगा लॉन्च
Oppo F11 Pro की लॉन्चिंग भारत में होने जा रही है. इस स्मार्टफोन को मुंबई में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत 6:30pm IST से होगी. इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसके रियर में प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का दिया गया है. साथ ही इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलेगा. कंपनी ने VOOC 3.0 फ्लैश फास्ट चार्जिंग को भी इसकी बड़ी खूबी बताया है.
कीमत की बात करें तो ये एक मिड-रेंज बजट स्मार्टफोन हो सकता है. इसकी कीमत 15 हजार रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक रखी जा सकती है. कीमत इस बात पर तय करेगी कि 48 मेगापिक्सल कैमरे के लिए हाई एंड Sony IMX586 सेंसर का उपयोग किया जा रहा है या मिड एंट्री लेवल सैमसंग ISOCELL GM1 सेंसर का उपयोग किया जा रहा है.
Oppo F11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फिलहाल किसी भी रिपोर्ट्स में इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आए हैं लेकिन ये पुष्टि पहले ही कर दी गई थी कि इसके रियर डुअल कैमरा सेटअप होगा. यहां प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का होगा, जिसका अपर्चर f/1.79 होगा. वहीं यहां 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा. साथ ही ये भी जानकारी पहले से सार्वजनिक है इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद होगा. हालांकि इसके रिजोल्यूशन की जानकारी नहीं मिली है.