उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगलखनऊ

उप्र में कोरोना के 49,575 सक्रिय मामले, रिकवरी दर बढ़कर हुई 73.33 प्रतिशत

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के नये मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और बीच बीते चौबीस घंटे में 5,124 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 49,575 हो गई है। वहीं अब तक 1,44,754 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक 3,059 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि राज्य में मरीजों की रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 73.33 प्रतिशत हो गया है। कुल संक्रमित मरीजों में से 24,526 लोग होम आइसोलेशन में हैं। राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में सोमवार को कुल 1,21,253 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 47,96,488 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की एक्सटर्नल मॉनिटरिंग कराई गई। इससे पता चलता है कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य में व्यापक सुधार हुआ है। 29,213 संक्रमित व्यक्तियों के 1,04,488 हाई रिस्क कॉन्टेक्ट्स को टीम के द्वारा कॉन्टेक्ट किया गया। इनमें से 97,422 लोगों ने बताया कि उनके कोरोना सैम्पल लिए गए हैं, जो 93.2 प्रतिशत है। जो 6.8 प्रतिशत लोग छूट गए हैं, उनके बारे में जिलों को अवगत कराया गया है, कि तत्काल इनकी जांच करायी जाए।

उप्र कोरोना 49575 सक्रिय मामले

Related Articles

Back to top button