व्यापार

4G वॉर के लिए एयरसेल से स्पैक्ट्रम खरीदेगी एयरटेल!

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
airtel-logoनई दिल्लीः भारती एयरटेल 2300 मैगाहर्ट्ज बैंड में एयरसेल की 4जी एयरवेव्स खरीदना चाहती है। इसके लिए उसने एयरसेल से बातचीत शुरू की है। भारती एयरटेल दरअसल अपनी हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाओं का देश में विस्तार करना चाहती है और इस मामले में रिलायंस जियो इंफोकॉम के करीब पहुंचना चाहती है। इसके लिए ही वह एयरसेल से स्पैक्ट्रम खरीदना चाहती है। एयरटेल ने ऐसी किसी बातचीत से इंकार किया, वहीं मैक्सिस की एयरसेल ने कहा कि वह मार्कीट की अटकलों पर कमेंट नहीं करती लेकिन मामले की जानकारी रखने वाले 3 लोगों ने बताया कि स्पैक्ट्रम ट्रेडिंग रूट के जरिए एयरसेल की 4जी बैंडविड्थ खरीदने पर एयरटेल ने उससे बात की है। एक व्यक्ति ने बताया, “दोनों कंपनियों के सीनियर मैनेजमेंट के बीच बातचीत हुई है लेकिन वैल्यूएशंस सहित कई मसले सुलझाए जाने हैं। सबसे अहम मामला यह है कि ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्कल्स में यह डील स्पैक्ट्रम कैप रूल्स नियमों का उल्लंघन कर सकती है।”
दूसरे व्यक्ति ने बताया कि एयरटेल की सोच यह है कि ‘स्पैक्ट्रम ट्रेडिंग और ऑक्शंस के जरिए जितना हो सके, स्पैक्ट्रम बढ़ाया जाए।’ उन्होंने कहा कि 4 सर्कल्स में क्वालकॉम की 4जी एयरवेव्स खरीदने के बाद एयरटेल ने हाल में अगर वायरलेस ब्रॉडबैंड इंडिया को खरीदा था, जिसके पास छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सर्कल में 4जी एयरवेव्स थी। उधर एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर सहित देश की टॉप जीएसएम कंपनियां ज्यादा भुगतान करने की क्षमता वाले डेटा सब्सक्राइबर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए रिलायंस जियो के साथ जंग में उलझी है, जो दिसंबर में अपनी 4जी सर्विसेज लांच करने वाली है। वहीं जियो हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विसेज से जुड़ी बैंडविड्थ होल्डिंग बढ़ाने के लिए रिलांयस कम्युनिकेशंस के साथ ऑल इंडिया स्पैक्ट्रम शेयरिंग और ट्रेडिंग डील्स करने वाली है।

Related Articles

Back to top button