नई दिल्ली: क्या जोधपुर की सेंट्रल जेल में आसाराम बापू को स्मार्ट फोन पर बात करने की सुविधा है? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आसाराम को चोरी छिपे यह सुविधा मिली हुई है। बताया जाता है कि जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद आसाराम को गुरुवार सुबह जेल प्रहरी जयराम ने कुछ संदेहास्पद स्थिति में देखा तो उसने तुरंत बैरक की तलाशी ली। बताया जाता है कि आसाराम के पास 4-जी स्मार्टफोन मिला।
प्रहरी ने तुरंत इसकी सूचना जेल अधीक्षक को दी तो जेल में हडक़ंप मच गया। जेल प्रशासन इस मामले को तुरंत रफा दफा करने में जुट गया। प्रशासन ने प्रहरी को भी सख्त हिदायत दी की यह मामला बाहर नहीं जाने पाए। गौरतलब है कि आसाराम को सुरक्षा की दृष्टि से अलग बैरक में रखा गया है। उन पर पहले भी आरोप लग चुके है। आसाराम के पास मोबाइल फोन मिलने के बाद जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है कि इतनी सतर्कता के बावजूद जेल में उनके पास 4जी फोन कैसे पहुंचा। हालांकि कोई अधिकारी इस बारे में बात करने को तैयार नहीं हुआ।