ज्ञान भंडार
4जी तकनीक में मोबाइल व लैंडलाइन दोनों फोन का एक साथ मजा
अब आप मोबाइल व लैंडलाइन दोनों फोन का एक साथ मजा ले सकते हैं। जल्द ही बीएसएनएल अपने नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क (जीएनजी) कार्यक्रम के तहत आपको यह सुविधा मुहैया कराने जा रही है।
इस तकनीक को लॉन्च करने के लिए बीएसएनएल भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से बात कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने तक ऐप के माध्यम से लैंडलाइन फोन के हर फीचर्स का मजा मोबाइल फोन में लिया जा सकता है। आपके लैंडलाइन पर आने वाले फोन भी आपके मोबाइल पर डाइवर्ट हो जाएंगे।
बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को 4जी की सेवा देने के लिए अगले साल मार्च तक 2500 वाई-फाई हॉट स्पॉट विकसित करेगी। वहीं मार्च तक एलटीई के माध्यम से कुछ चुनिंदा शहरों में 4जी सेवा शुरू करने जा रही है।
बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि अभी आईपी आधारित नेटवर्क है, जिसे एनजीएन तकनीक के माध्यम से बदला जा रहा है। इसके तहत मोबाइल फोन में लैंडलाइन फोन को समाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों की संतुष्टि के लिए बीएसएनएल अपने ग्राहक सेवा केंद्र की संख्या में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। अभी यह संख्या 500 है, जिसे इस साल के अंत तक बढ़ाकर 750 कर दिया जाएगा।
श्रीवास्तव ने बताया कि बीएसएनएल अपने पुनरुत्थान के पथ पर अग्रसर है और इस दिशा में चालू वित्त वर्ष 2015-16 में बीएसएनएल ने 7,700 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च की योजना बनाई है। पिछले वित्त वर्ष 2014-15 में 3,300 करोड़ रुपये पूंजीगत खर्च रहा।
उन्होंने बताया कि बीएसएनएल अब मुनाफेवाली कंपनी बन रही है और पिछले वित्त वर्ष में बीएसएनएल को 672 करोड़ रुपये का संचालन लाभ हुआ। वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान बीएसएनएल के सेवा राशि 4.16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 27,242 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा है। श्रीवास्तव ने बताया कि बीएसएनएल अपनी भूमि परिसंपत्तियों का मौद्रीकरण करने की योजना बना रही है। इससे कंपनी को 2,500 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति होगी।