5वीं मंजिल से मां ने फेंका अपने नवजात बच्ची को, लेकिन केले ने बचा ली जान
लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को भी दी। पड़ोस में रहने वाली हांग कोहन (55) का कहना है कि उसने सुबह 10.30 बजे रोने की आवाज सुनी लेकिन फिर अनसुना कर दिया। जब बाकी लोगों ने भी आवाज सुनी तो सभी गार्डन की ओर भागे। वहां उन्होंने काफी छानबीन की और देखा कि बच्ची फर्श पर पड़ी है। उसके आसपास केले के पत्ते भी पड़े थे। कोहन ने आगे बताया कि उसे चोट तो नहीं आई लेकिन उसे चींटियां और मच्छर काट रहे थे। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस का कहना है कि वह उस महिला की तलाश कर रही है जिसने बच्ची को जन्म देने के बाद नीचे फेंक दिया। उसे अक्सर लोग गर्भवती अवस्था में बालकनी पर घूमते हुए देखते थे। महिला के खिलाफ हत्या की कोशिश के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि बच्ची की मां किशोरी है। अभी पड़ोसियों से पूछताछ कर आरोपी के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है।