व्यापार
5 साल का यह बच्चा कमाता है करोड़ों, बड़े से बड़े बिजनेसमैन को देता है टक्कर

नई दिल्ली : 5 साल की उम्र में होती ही क्या है? 5 साल का बच्चा ठीक से बोल भी नहीं पाता। आप ही दिमाग में जोर डालिए और याद करिए की आप क्या करते थे।
शायद खिलौनों से खेलते होंगे, साइकिल चलाते होंगे, कार्टून देखकर हंसते होंगे और अपने मम्मी-पापा को खूब परेशान करते होंगे। हम आपको एक बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं ये 5 साल का बच्चा अपने मां-बाप को करोड़ों रुपए कमाकर देता है। आप सोच रहे होंगे ये कैसे, थोड़ा धैर्य रखिए हम बता रहे हैं।
ये हैं रायन , जो हर महीने साढ़े छह करोड़ रुपए कमाते हैं। रायन अपने यूट्यूब चैनल Ryan Toys Review पर अपने खिलौनों का रिव्यू करता है। उसके यूट्यूब चैनल को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है। अगर आप उसके वीडियोज देखेंगे तो ऐसा कुछ खास करता नहीं दिखेगा।
वह अपने खिलौने खोलता है, उनके साथ खेलता है, कैमरा पर एक्साइटेड होकर बात करता है और करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरता है। रायन को हर सप्ताह करोड़ों व्यूज मिलते हैं जो उसे सबसे छोटे यूट्यूबर्स में से एक बनाते हैं। उसका चैनल अमेरिका के सबसे लोकप्रिय यूट्यूब चैनलों में से एक है। जब 2015 में उसने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालने शुरू किए तब वह लोकप्रिय नहीं था। मगर इस वीडियो के जरिए उसने पहचान बनाई और धीरे-धीरे यूट्यूब स्टार बन गया।
GIANT Lightning McQueen Egg Surprise with 100+ Disney Cars Toys
रायन की मां हाई स्कूल में केमिस्ट्री की प्रोफेसर थीं, उन्होंने रायन के यूट्यूब चैनल पर ध्यान देने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। वीडियो में रायन के दिखने का क्रिएटिव अंदाज भारी विज्ञापन बटोरता है। इसके अलावा उसके माता-पिता इस बात का ध्यान रखते हैं कि इन सबके चक्कर में उसकी पढ़ाई पर असर न पड़े।