5 हजार से कम कीमत में बाजार में उपलब्ध टॅाप 5 स्मार्टफोन्स
स्मार्टफोन खरीदने के लिए जेब ढीली करनी पड़ती है। शायद इसी वजह से लोग नया फोन लेने से पहले उसकी कीमत जांचते हैं। एेसा माना जाता है कि दस हजार से कम कीमत पर अच्छा स्मार्टफोन नहीं मिल सकता है, लेकिन हम आपको 5 हजार से कम कीमत वाले 5 बेहतरीन स्मार्टफोन बताने जा रहे हैं।
पांच हजार से कम कीमत वाले फोन में यह सबसे बेहतरीन फोन है। 5 इंच का यह फोन टोटल पैसा वसूल है। 4जी तकनीक पर चलने वाले इंटेक्स एक्वा स्टार में क्वाडकोर मी प्रोसेसर आैर 1 जीबी रैम है। इसमें 8 जीबी का स्टोरेज आैर 8MP रियर कैमरा है। इसकी कीमत केवल 4555 रुपए है।
इनफोकस एम370
1.1 गीगाहर्ट्ज का क्वालकाॅम स्नेपड्रेगन का पाॅवरफुल प्रोसेसर वाला यह फोन बेहद काबिल फोन है। इसमें आपको जीबी रैम आैर 8जीबी स्टोरेज है। यह फोन माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। इसमें 8 एमपी का रियर आैर 2 एमपी का फ्रंट कैमरा लागू है। 5 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन में 2230mAh बैटरी लगार्इ गर्इ है। यह एंड्राॅयड वी6.0 लाॅलीपाॅप आेएस पर काम करता है। इसकी कीमत मात्र 4999/- रुपए है।
5 हजार की रेंज में यह एक आैर बेहतरीन स्मार्टफोन है। क्वाडकोर स्प्रेडट्रम एसआेसी प्रोसेसर आैर 1 जीबी रैम की सहायता से यह फोन जबरदस्त परफाॅर्मेंस देता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8जीबी का स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि 5 इंच का यह डिवाइस एक 4जी फोन है। इसकी कीमत केवल 4444/- रुपए है।
लेनोवो ए2010
अगर आप पांच हजार से कम कीमत में फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए लेनोवो ए2010 एक अच्छा आॅप्शन हो सकता है। इसमें 1गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक प्रोसेसर आैर 1जीबी रैम मौजूद है। इससे आप रोजमर्रा के काम आसानी से कर सकते हैं। इसमें 8जीबी का स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन का डिस्प्ले 4.5 इंच है जिस पर आप अलग अलग एंगल से व्यू कर सकते हो। सबसे अच्छी बात है कि यह एक 4जी स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 4925/- रुपए है।
एसुस जेनफोन गो4.5
इस रेंज का यह सबसे छोटा स्मार्टफोन है जिसका डिस्प्ले 4.5 इंच है। इसमें 5एमपी का रियर कैमरा है जो आॅटो फोकस आैर एलर्इडी फ्लैश सपोर्ट करता है। इसमें 8जीबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे बढ़ाकर 64जीबी तक किया जा सकता है।