बिहारराज्य

बिहार में 24 घंटे में 224 मरीज ठीक हुए तो 187 नए मिले, प्रदेश में संक्रमण से 4 मरीजों की गई जान

कोरोना अभी घटा नहीं है। यह रह-रह कर एक्टिव हो रहा है। इसका असर दिख रहा है। जब जांच बढ़ाई जा रही है तो मामले भी बढ़ रहे हैं। 30 जून को 2,05,085 लोगों की जांच हुई थी तब 260 नए मामले आए थे। एक जून को जांच घटाकर 1,28,186 कर दी गई तो संक्रमण के नए मामले 187 हो गए। बिहार में 24 घंटे में 224 लोगों ने कोरोना को मात दी। लेकिन 187 नए मामलों ने एक्टिव केस की संख्या बढ़ा दी है। अब राज्य में कुल 1,715 एक्टिव मामले हैं। पटना में 5 दिन बाद एक संक्रमित की मौत हुई है जबकि बिहार में 24 घंटे के अंदर 4 संक्रमितों ने दम तोड़ा है।

जांच के साथ घट बढ़ रहे मामले
बिहार में कोरोना की जांच हर दिन घटाई-बढ़ाई जा रही है। इस कारण से संक्रमण के नए मामलों में भी हर दिन काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की जांच के आंकड़ों को कम ज्यादा कर अध्ययन कर रहा है कि संक्रमण की रफ्तार किस तरह से बदल रही है। जून माह के अंत में इस दिशा में लगातार प्रयोग किया गया है।

ऐसे घट बढ़ रही कोरोना की जांच

1 जुलाई – 128186

30 जून – 205085

29 जून – 100351

28 जून – 84999

27 जून – 100021

26 जून – 103074

25 जून – 108698

24 जून – 107167

23 जून – 106652

22 जून – 106644

21 जून – 86154

अब तक 9592 लोगों की हुई मौत
कोरोना से अब तक प्रदेश में 9592 लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों की कुल संख्या 722101 रही है जबकि ठीक होने वालों की संख्या 710793 है। नए मामलों में कमी आने से रिकवरी रेट अब 98.43 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि नए संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। इससे रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।

पटना में 5 दिन बाद हुई एक मौत
पटना में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पूरी तरह से ठप हो गया था। 5 दिन बाद 1 जून को एक संक्रमित की मौत हुई है। राजधानी पटना में अब तक 2323 लोगों की जान जा चुकी है। संक्रमण के कुल मामले 146399 हैं जबकि ठीक होने वालों की संख्या 143811 है। पटना में कुल 265 एक्टिव मामले हैं। पटना में 25 जून को 2 मौत हुई थी इसके बाद लगातार आंकड़ा शून्य था लेकिन 1 जून को एक संक्रमित की मौत होने से फिर आंकड़ा बढ़ गया है।

पटना में बढ़ रहे मामले
पटना में संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है। इसमें तेजी से उतार चढ़ाव हो रहा है। 30 जून को पटना में 32 नए मामले आए थे जो एक जुलाई 36 पहुंच गया। 30 जून को दो लाख लोगों की राज्य में जांच हुई थी तब पटना में 32 मामले आए जब जांच घटकर एक लाख हो गई तो 36 मामले हो गए। कोरोना का यह संकेत ठीक नहीं है। इससे हमेशा सावधान रहने की जरूरत है।

नए संक्रमण के टॉप 5 जिले

पटना – 36

सारण – 10

सहरसा – 9

दरभंगा – 8

पूर्वी चंपारण – 8

 

Related Articles

Back to top button