फीचर्डराष्ट्रीय

5 दिन में दूसरी बार PAK बॉर्डर पर गरजे भारतीय फाइटर जेट, क्या ये है कोई बड़ा इशारा?

पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान पाकिस्तान की सीमा से सटे गुजरात के बनासकांठा में एक बार फिर गरजे. देर रात विमानों की जोरदार आवाज के कारण लोगों में दहशत फ़ैल गई.
लोगों को लगा कि सेना की ओर से कोई बड़ी कार्रवाई की गई है. हालांकि, जिला कलेक्टर ने इस घटना को भारतीय वायु सेना की मॉकड्रिल बताया. कलेक्टर ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने ड्रिल की है. लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है.जिला कलेक्टर ने यह भी अपील की कि लोग किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें. भारतीय वायुसेना ने सरहद की सुरक्षा के लिए ड्रिल की जिसमें फ़ाइटर प्लेन ने हिस्सा लिया.

मालूम हो कि यह पहला मौका नहीं है जब भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच भारतीय वायु सेना की ओर से देर रात ड्रिल की गई हो. इसके पहले अमृतसर में भी लोगों ने देर रात जोरदार आवाज सुनी थी. जिसके बाद यह सामने आया था कि भारतीय वायु सेना ने ड्रिल की है.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के जवाब में भारत ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया.

इसके बाद पाकिस्तान के भी विमान भारतीय सीमा में घुस आए थे. जिन्हें भारतीय वायु सेना के विमानों ने खदेड़ निकाला और भारत ने पाकिस्तान का एक F16 विमान भी मार गिराया. हालांकि, इस डॉगफाइट में भारतीय वायुसेना का एक विमान भी क्रैश हो गया था. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. सीमा पर गोलाबारी रुक नहीं रही है. कई बार पाकिस्तान की कोर से सीजफायर का उल्लंघन हो चुका है. भारत भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.

Related Articles

Back to top button