5 बेस्ट मेकअप टिप्स, पार्टी में लगेंगी दमदार
पार्टी में आपको सबसे अलग दिखना है तो सबसे पहले पार्टी की थीम और अवसर के हिसाब से ड्रेस का चयन कर लें और उसी हिसाब से मेकअप करने की प्लानिंग करें। हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हे पार्टी के लिए मेकअप करते समय ध्यान रखना चाहिए।
समय का ध्यान रखें: समय से तैयार होने की कोशिश करें, ड्रेस पहन लें और मेकअप करने बैठ जाएं।
जल्दबाजी में मेकअप न करें और फेशियल आदि भी एक दिन पहले ही करा लें।
ड्रेस का चयन: अवसर के हिसाब से सही ड्रेस का चयन करें। ऐसा न हों आप कुछ अलग दिखने के चक्कर में बिल्कुल ही निराली और भद्दी लगने लगें। आपकी ड्रेस बिल्कुल आरामदायक होनी चाहिए।
ड्रेस और मेकअप: आपने जो ड्रेस पहनी है उस पर किस तरह का मेकअप करना है, उसकी तैयारी पहले से ही करनी चाहिए। हड़बड़ाहट में करने से सारा काम बिगड़ जाता है।
ब्रांडेड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें: चेहरे पर बेकार या सस्ते प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। इससे चेहरा बेकार हो सकता है। अगर आपको मेकअप काफी करना होता है तो ब्रांडेड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, इससे चेहरा खराब नहीं होगा।
टचअप करें: मेकअप करने के बाद आप फ्री नहीं हो जाती है बल्कि उसकी केयर भी करनी पड़ती है। साथ ही साथ समय-समय पर उसका टचअप भी करना पड़ता है। वॉटरप्रुफ मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें तो आप ज्यादा लम्बे समय तक खूबसूरत दिख सकती है।