फीचर्डस्पोर्ट्स

5 या 10 नहीं बल्कि धोनी ने एक साथ चुकाया 13 साल का टैक्स

एजेन्सी/ hummerभारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी लग्जरी एसयूवी हमर का सारा पेंडिंग टैक्स ऑनलाइन डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिस में भर दिया है. उनका छह साल का टैक्स पेंडिंग था.

धोनी ने कल एक लाख 59 हजार आठ सौ चार रुपए जमा किए हैं. उन्होंने ये रकम टैक्स जुर्माने के साथ भरी है.इसके अलावा धोनी ने 13 साल का वन टाइम टैक्स भी भरा.धोनी को 29 अक्टूबर, 2024 तक अब टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

धोनी ने अपनी लग्जरी एसयूवी 13 मई 2009 में खरीदी थी. रजिस्ट्रेशन के मुताबिक धोनी की हमर की कीमत एक करोड़ नहीं, बल्कि 44 लाख रुपए बताई गई. धोनी की हमर को झारखंड स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने स्कॉर्पियो बताकर उसका रजिस्ट्रेशन कर दिया था.

धोनी ने हमर का 2009 और 2010 में टैक्स भरा था.उस समय यह सालाना टैक्स लिया जा रहा था बाद में 2011 एक मुश्त टैक्स जमा करने का प्रावधान हो गया है इसी कारण समय पर जमा नहीं हो पाया.

उन्होंने अब तक हमर का इनवॉयस जमा नहीं किया था. इसलिए रजिस्ट्रेशन फीस जमा नहीं किया जा सका था. 2011 में ऑनलाइन प्रक्रिया में हमर की जगह स्कॉर्पियो लिखा गया था क्योंकि सॉफ्टवेयर में हमर का ऑप्शन ही नहीं था.

Related Articles

Back to top button