टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीय

5 राज्यों में रेलवे ने तैनात किए 960 आइसोलेशन कोच

नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलों और आइसोलेशन बेड की बढ़ती मांग के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने पांच राज्यों में 960 कोविड-19 केयर सेंटर (आइसोलेशन कोच) को तैनात किया है। इसमें सबसे अधिक 503 दिल्ली के 9 अलग-अलग स्टेशनों पर लगाए गए हैं। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि देशभर में अभी तक 960 आइसोलेशन कोच तैनात किए गए हैं। इसमें सबसे अधिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 503, उत्तर प्रदेश में 372, तेलंगाना में 60, आंध्र प्रदेश में 20 और मध्य प्रदेश में 5 आइसोलेशन कोच मरीजों के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे ने दिल्ली के स्टेशनों पर 503 आइसोलेशन कोचों को तैनात कर दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिल्ली को आइसोलेशन कोच देने की घोषणा के बाद कोरोनो महामारी को रोकने के उपायों के तहत नौ अलग-अलग स्टेशनों पर 503 आइसोलेशन कोच तैनात किए गए हैं। इसमें सबसे अधिक 267 आनंद विहार रेलवे स्टेशन और 50-50 कोच शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन और सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर हैं। इसके अलावा रेलवे ने दिल्ली छावनी स्टेशन पर 33, आदर्श नगर स्टेशन पर 30, सफदरजंग स्टेशन पर 21, तुगलकाबाद और शाहदरा स्टेशन पर 13-13 और पटेल नगर स्टेशन पर 26 कोच तैनात किए हैं।

रेलवे के इन आइसोलेशन कोच में केवल कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों को रखा जाएगा। इन कोच में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की होगी जबकि स्वच्छता और सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे की होगी। आइसोलेशन कोच में ऑक्सीजन सिलेंडर भी रख दिए गए हैं क्योंकि आपात स्थिति में रोगियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ सकती है। आइसोलेशन बनाने के लिए कोच के अंदर प्लास्टिक के पर्दे लगाये गए और बीच की बर्थ को हटा दिया गया है। इस तरह एक कोच में 12 बेड तैयार किए गए हैं। केंद्र सरकार ने 500 रेलवे कोविड कोच दिल्ली को देने की घोषणा की थी। इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे बल्कि यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लेस होंगे।

Related Articles

Back to top button