ऑटोमोबाइल

5 लाख के बजट में कार लेने की सोच रहे है तो इन कारों पर डालिये एक नजर…

ऑटो डेस्क: अगर आप कोई नई किफायती कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको 5 लाख के बजट में आने वाली 5 कारों के बारे में बता रहे हैं। भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल कंपनियों ने BS6 रेंज में कई किफायती कारों की पेशकश की है। आइए जानते हैं कौन सी कार आपके लिए फिट बैठेगी।

Renault Triber: सबसे पहले इंजन की बात की जाए तो Renault Triber में 999cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6250 Rpm पर 71 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कीमत की बात की जाए तो Renault Triber RXE की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki CelerioX : सबसे पहले इंजन की बात की जाए तो Maruti Suzuki CelerioX BS6 में 1.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 67 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में है। वहीं कीमत की बात की जाए तो CelerioX BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,90,100 रुपये है।

Tata Tiago: सबसे पहले इंजन की बात की जाए तो Tata Tiago में 1199cc का इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 84.48 Hp की पावर और 3300 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन के मामले में इंजन 5-स्पीड मैनुअल ऑटोमैटिक के ऑप्शन में है। वहीं कीमत की बात की जाए तो Tata Tiago की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,60,000 रुपये है।

Hyundai Santro: सबसे पहले इंजन की बात की जाए तो Hyundai Santro में 1086cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 5500 Rpm पर 68 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस हैचबैक का इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। कीमत की बात की जाए तो BS6 Hyundai Santro की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.57 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Wagonr: सबसे पहले इंजन की बात की जाए तो Maruti Suzuki Wagonr में 998cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 5000 Rpm पर 58.33 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 78 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस कार का इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं कीमत की बात की जाए तो Wagonr की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,45,500 रुपये है।

Related Articles

Back to top button