ज्ञान भंडार
5 साल के कृष्णा का अपहरण, पत्थरबाजी-फायरिंग, कई घायल
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: शुक्रवार की रात अपहरण मामले में पुलिस ने दो युवकों को दबोचा। पूछताछ में उन्होंने कबूला कि वे कृष्णा को लेकर नहर पर गए और उसे फेंक दिया।
दरअसल, वीरवार शाम मूनियां मोहल्ला इन साइड औहरी गेट निवासी रमा भाटिया घर से 20 मीटर दूर स्थित श्री बावा लाल जी मंदिर में माथा टेकने गई थी। पांच साल का बेटा कृष्णा भी उनके साथ था। सत्संग के बीच कृष्णा घर जाने की जिद करने लगा। उन्होंने उसे घर भेज दिया। सत्संग के बाद जब वह घर लौटीं तो उन्हें कृष्णा नहीं मिला। काफी ढूंढा गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
दरअसल, वीरवार शाम मूनियां मोहल्ला इन साइड औहरी गेट निवासी रमा भाटिया घर से 20 मीटर दूर स्थित श्री बावा लाल जी मंदिर में माथा टेकने गई थी। पांच साल का बेटा कृष्णा भी उनके साथ था। सत्संग के बीच कृष्णा घर जाने की जिद करने लगा। उन्होंने उसे घर भेज दिया। सत्संग के बाद जब वह घर लौटीं तो उन्हें कृष्णा नहीं मिला। काफी ढूंढा गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
मामले में राउंडअप किए गए युवकों के खुलासे के बाद पुलिस ने शव की तलाश शुरू की। शनिवार देर शाम तक बच्चे का शव बरामद नहीं किया जा सका। एसएचओ सिटी चंदन कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम धारीवाल की नहर पर डेरा जमाए हुए है।
दूसरी ओर, पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले सात लोगों पर मामला दर्ज किया है। पांच आरोपी फरार हैं। वहीं, कृष्णा के घर पर राजनीतिक लोगों का तांता लगा हुआ है। कांग्रेसी विधायक अश्वनी सेखड़ी, भाजपा के जिला प्रधान सुरेश भाटिया, अकाली नेता लखबीर सिंह लोधीनंगल पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की। पुलिस और भीड़ के बीच हुई भिड़ंत में दो पुलिस कर्मी दलजीत कुमार, हरभजन सिंह और अन्य तीन लोग घायल हो गए। फायर कर पुलिस ने भीड़ पर काबू पाया।
5 साल के बच्चे का अपहरण कर नहर में फेंक दिया गया। गुस्साई भीड़ ने पत्थरबाजी की तो पुलिस ने उन पर हवाई फायर कर दिए। तस्वीरों में मामला।घटना पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला शहर का है। पत्थरबाजी में दो पुलिसकर्मी और हवाई फायरिंग में 3 लोग गंभीर घायल हो गए। मामला 5 साल के कृष्णा के अपहरण का है। जब लोगों को पता चला कि किडनैपर्स ने उसे नहर में फेंक दिया तो वे गुस्सा गए और उन्होंने थाने के बाहर जमकर बवाल काटा।