5 सितम्बर को राजनाथ करेंगे लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन
लखनऊ: लखनऊ की मेट्रो रेल सेवा में लोगों के सफर करने का इंतजार पांच सितम्बर को इसके उद्घाटन के साथ ही खत्म हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में केन्द्रीय गृहमंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह मेट्रो रेल सेवा के प्रथम चरण का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के दूसरे दिन से आम लोग भी इसमें सफर कर सकेंगे। लखनऊ मेट्रो रेल अधिकतम 80 किमी की रफ्तार तक दौड़ सकेगी। प्रथम चरण में ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक मेट्रो रेल चलेगी। प्रथम चरण की रेलसेवा की स्पीड 40 से 45 किमी प्रतिघंटा रखी गयी है। ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक करीब साढ़े आठ किलोमीटर की दूरी में आठ स्टेशन हैं।
ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी। यह दूरी 15 से 20 मिनट में तय हो जाएगी। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के जनसम्पर्क अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि हर स्टेशन पर ट्रेन 30 से 40 सेकेंड रुकेगी। जिन स्टेशन पर अधिक लोड होगा वहां 40 सेंकेड का स्टापेज होगा, वरना सामान्य तौर 30 सेकेंड ही ट्रेन रुकेगी। लखनऊ में पूरी मेट्रो सेवा हवाई अड्डे से मुंशी पुलिया तक करीब 23 किलोमीटर बननी है। प्रथम चरण का काम पूरा हो गया है और उस पर पांच सितम्बर को उद्घाटन के बाद मेट्रो रेल दौडऩे लगेगी।