5.3वें ओवर में शिखर धवन ने लगाई ऐसी जबरदस्त छलांग, पूरा देश रह गया हैरान
इस बात से तो आप सभी अवगत ही होगें कि इस बार भारत दौरे के अन्तर्गत होने सभी मुकाबले काफी रोमांचक रहे है। आपको बता दें कि इस दौरे में खेली जाने वाली सीरीजों में इंडियन टीम शानदार खेल प्रदर्शन करते तीनों सीरीज अपने नाम कर ली हैच हीं अगर बात टी20 के तीसरें अंतिम मुकाबले की करें तो इस मुकाबले के दौरान तीसरे ओवर में शिखर धवन ने लगाई ऐसी जबरदस्त छलांग कि सभी देख हैरानी में पड़ गयें।
दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है कि इंडियन टीम के सभी खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन का परिचय देते हुये तीनों सीरीजों में शानदार जीत हासिल कर ली है। आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के मध्य खेले गये मुकाबले में जीत के हीरो बने शिखर धवन जिन्होंने 62 गेंदों पर 2 छक्के और 10 चौके जड़कर 92 रन की पारी खेली। हालांकि टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 181 रन बनाते हुये 182 रनों का लक्ष्य भारत को दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन टीम ने आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर जीत हासिल कर ली। इस मैच के बीच कुछ ऐसी भी हुआ जो लोगों की हैरानी का सबब बन गया था।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि जब वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी खेल रही थी,उसी समय 5.2वें ओवर में शिखर धवन ने जो किये उसे आप भी देखेगें तो सोच में पड़ जायेगें। दरअसल क्रुणाल पांड्या की गेंद पर जब बल्लेबाज शाई होप ने शॉट मारा तो गेंद बाउंड्री के ऊपर से जा रही थी। तब शिखर धवन ने छलांग लगाकर गेंद को रोकने की कोशिश की थी। बाद में थर्ड अंपायर के देखने के बाद पता चला कि शिखर धवन ने गेंद को रोक लिया और वेस्टइंडीज को सिर्फ 1 रन ही मिला इस दृश्य को दखने के पश्चात भारत की जनता शिखर धवन को सलाम कर रही है।