बिलासपुर में फिलिस्तीन का झंडा फहराने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, घरवाले बोले बेकसूर हैं बच्चे!
रायपुर: बिलासपुर पुलिस ने तारबाहर थाना क्षेत्र से पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों पर ईद मिलादुन्नबी के मौके पर फिलिस्तीन का झंडा फहराने का आरोप है। वहीं हिरासत में लिए गए युवकों के परिजनों का कहना है कि इसमें उनके बच्चों की कोई गलती नहीं है। उन्होंने अनजाने में ऐसा किया है। उनके बच्चे ईमानदार हैं।
हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का आरोप है कि बच्चों ने अनजाने में कोई गलती नहीं की है। उन्हें पता है कि वे किस देश का झंडा शहर में फहरा रहे हैं”। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि यह प्रदेश और जिले का माहौल खराब करने की कोशिश है। बिलासपुर कोतवाली सीएसपी पूजा कुमारी ने बताया कि हमें पता चला था कि शहर के एक इलाके में कुछ युवक दूसरे देश का झंडा फहरा रहे हैं। हमने शिकायत दर्ज कर सभी युवकों की पहचान की। युवकों की पहचान पूरी होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरे देश का झंडा फहराना कानूनी तौर पर गलत है। नियमानुसार जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जा रही है।”
सोशल मीडिया ने किया इन्फ्लुएंस
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने समुदाय के कुछ सीनियर सिटीजन्स के सहयोग से तत्काल घरों से झंडे हटवाए। पुलिस ने बाद में एक संगठन के लोगों की लिखित शिकायत पर मंगलवार को पांच युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने जानकारी दी कि फलस्तीनियों के साथ हो रहे कथित अत्याचार की कहानियां सोशल मीडिया पर देखकर उन्होंने उनके प्रति सहानुभूति प्रदर्शित करने के लिए फलस्तीन के झंडे लगाए थे।
मंगलवार को हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने तारबाहर थाना पहुंचकर घटना का विरोध किया और नारेबाजी की तथा दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। हिंदू संगठनों का कहना है कि यह देश में वैमनस्य फैलाने का कृत्य है। जिसके बाद ही पुलिस हरकत में आई थी।