टॉप न्यूज़राज्य

पश्चिम बंगाल: अलिपुरद्वार में मालगाड़ी की 5 बोगियां पटरी से उतरीं, कई ट्रेनें डायवर्ट

अलीपुर: पश्चिम बंगाल से मिली एक खबर के अनुसार यहां के अलीपुरद्वार डिवीजन के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर आज मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई भी सूचना नहीं है। फिलहाल इस हादसे के चलते ट्रैक से गुजरनी वाली कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। वहीं अलीपुरद्वार के DRM घटनास्थल पर पहुंचे । उन्होंने बताया कि ट्रैक रिपेयर करने का काम जारी है।

वहीं जलपाईगुड़ी स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार ने कहा, “जानकारी के अनुसार एक मालगाड़ी आज सुबह 6:24 मिनट पर पटरी से उतर गई। किसी प्रकार की हताहत नहीं है। दो लाइनें बंद रखी गई हैं, बहाली का काम जारी है।”जानकारी दें कि बीते 9 अगस्त को भी बंगाल के मालदा जिले के कुमेदपुर में एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए थे। तब कर्नाटक की सीमा से लगे दक्षिण गोवा के पहाड़ी क्षेत्र में बह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। इससे दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई थी।

वहीं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मंजूनाथ कनमदी ने बताया था कि हुबली डिवीजन के अंतर्गत सोनालियम और दूधसागर स्टेशनों के बीच घाट सेक्शन में सुबह 9:35 बजे 17 भरी हुई बोगियों वाली ट्रेन पटरी से उतर गई थी। इस वजह से तीन ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया और दो अन्य को रद्द कर दिया गया था। दुर्घटना के बाद फंस गई एक यात्रीगाड़ी को वापस कटिहार ले जाया गया था।

Related Articles

Back to top button