ब्रेकिंगमध्य प्रदेशराज्य
पार्वती नदी में सीहोर की 5 बालिकाएं डूबी, एक को बचाया


भोपाल : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंडी कालापीपल (Kala Peepal) के समीप पार्वती नदी (Parvati river) में सीहोर (Sehore) जिले की 5 बालिकाएं डूब गई। इसमें से एक बालिका को जिंदा बचा लिया गया, वहीं एक बालिका मृत अवस्था में मिली है। तीन बालिका अभी भी लापता बताई जा रही है।

सीहोर जिला प्रशासन एवं शाजापुर (Shajapur) जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा है। बताया जाता है कि 3 बालिकाओं को ढूंढने के लिए सीहोर प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ (NDRF) की टीम बुलाई जा रही है। नदी के पास घाट पर काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद है, अभी कार्रवाई चल रही है।