
मुंबई: मुंबई की लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों के लिए एक जरूरी सूचना है। आज यानी रविवार को कुछ रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी। मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे ने रविवार को मुंबई लोकल ट्रेन नेटवर्क पर मेगा ब्लॉकेज की घोषणा की है। नतीजतन लोकल ट्रेन नेटवर्क के विभिन्न स्थानों पर मेंटेनेंस के काम के चलते उपनगरीय लाइन पर ट्रेन सेवाएं पांच घंटे तक प्रभावित रहेंगी। सेंट्रल रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी कर मुंबईकरों को यह जानकारी दी है।