अन्तर्राष्ट्रीय
साउथ लंदन में चाकूबाजी, 5 लोग घायल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली: दक्षिण लंदन के क्रॉयडन में बृहस्पतिवार सुबह चाकू से किए गए हमले में पांच लोग घायल हो गए। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि आसदा सुपरमार्केट के पास हुई इस घटना के सिलसिले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।
प्राधिकारियों ने बताया कि चाकू से किए गए हमले में घायल पांच लोगों में से एक को गंभीर अवस्था में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है, जबकि चार अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, उन्होंने हमले के पीछे के मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।