दिल्ली
दिल्ली में पुलिस स्टेशन के अंदर 5 पुलिसकर्मियों, 1 होमगार्ड को मारा चाकू
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को एक पुलिस थाने के अंदर कथित तौर पर पांच पुलिसकर्मियों और एक होमगार्ड की चाकू मारकर घायल कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक घटना बुधवार दोपहर उस वक्त हुई, जब आरोपी शाहदरा जिले के साइबर थाने पहुंचा।
दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा, “आरोपी को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।” घायल पुलिसकर्मियों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि बाकी को वर्तमान में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अभी तक हमले के पीछे के मकसद का खुलासा नहीं कर पाई है।