ज्ञान भंडार
50 दिनों तक चलती है इस फोन की बैटरी, कीमत 1,490 रुपये
नई दिल्ली : मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Jivi ने एक ऐसा फोन लॉन्च किया है जो एक बार चार्ज होने पर 50 दिनों का बैक अप देता है। Sumo T3000 नाम के इस फोन की खासियत ही उसकी बैटरी है।
बड़ीखबर : यूपी में हो सकता है बड़ा आंतकी हमला, योगी के वेश में घुसे आतंकवादी
13 मई से शुरू हो जायेगा तीसरा सबसे बड़ा विश्व युद्ध
– Jivi मोबाइल्स के सीईओ पंकज आनंद ने एक बयान में कहा कि फीचर फोन Sumo T3000 में एक पॉवरफुल बैट्री लगी है, जो लोगों को अपना फोन बार-बार चार्ज करने की बिना किसी चिंता के काम करने में मदद करेगा।
अभी-अभी: CM योगी के सबसे बड़े धमाकेदार फैसले, से हिल गया यूपी…
अभी-अभी : लंदन में PM मोदी और CM योगी की रची जा रही हत्या की साजिश!
– फोन की कीमत 1,490 रुपये है, जिसमें 2.8 इंच का डिस्प्ले लगा है। इसमें एक फीचर कैमरा भी है जो फ्लैश से लैस है। यह ऑटो कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल ट्रैकर, टच लाइट, GPRS और भी ढेर सारी फीचर्स से लैस है।
बड़ीखबर : यूपी में हो सकता है बड़ा आंतकी हमला, योगी के वेश में घुसे आतंकवादी
– आनंद ने कहा कि लोगों की जरूरतें पूरी करने के लिए हम हमारे नए फोन को पेश करके बेहद खुश हैं, जिन्होंने निरंतर हमें सहयोग किया है।