व्यापार
50 प्रतिशत बढ़ा एफडीआई अंतर्प्रवाह
नई दिल्ली (एजेंसी)। मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल जुलाई तिमाही में भारत का शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) अंत:प्रवाह 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ा। उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर आफ कामर्स (पीएचडीसीसीआई) के एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला गया है। इसके अनुसार अप्रैल जून 2013 की अवधि में शुद्ध एफडीआई अंतर्प्रवाह बढ़कर7.2 अरब डालर हो गया। गत वर्ष की समान अवधि में यह राशि 5.4 अरब डालर रही थी। पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष सुमन ज्योति खेतान का कहना है कि शुद्ध एफडीआई अंत:प्रवाह में यह वृद्धि सरकार द्वारा एफडीआई नीति प्रणाली में सुधार के चलते हुई है।