50 रन से पहले पवेलियन लौटी आधी भारतीय टीम
मेलबर्न : आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टेस्ट क्रिकेट में भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं। पचास रन से पहले पांच विकेट गिरने से भारतीय टीम की स्थिति दयनीय है। भारत के सिर्फ 44 रन पर पांच विकेट गिर चुके हैं। वहीँ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जसप्रीत बुमराह के आगे सरेंडर कर दिया, बुमराह ने 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 151 रन पर समेट दिया। बुमराह ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 33 रन देकर 6 विकेट लिए। बुमराह के अलावा जडेजा को 2, इशांत और शमी को 1-1 विकेट मिला। पहली पारी में 293 रन की बढ़त लेने के बावजूद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन नहीं दिया। जोश हेजलवुड ने भारत को 5वां झटका दिया,हेजलवुड की गेंद पर रोहित शर्मा कट शॉट खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लगा और पहली स्लिप में शॉन मार्श ने आसान कैच लिया।
रोहित ने 5 रन बनाए। पैट कमिंस ने भारत को चौथा झटका दिया, इस बार कमिंस का शिकार बने अजिंक्य रहाणे। कमिंस ने विकेटकीपर पेन के हाथों रहाणे को कैच आउट करवाया। पैट कमिंस ने विराट कोहली को भी पवेलियन भेजा, दोबारा लेग साइड में गेंद विराट ने शॉट खेला लेकिन एक बार फिर हैरिस के हाथ में, पुजारा की तरह कोहली भी अपना खाता नहीं खोेल पाए। पैट कमिंस ने भारत को दूसरा झटका दिया, गेंद लेग साइड में थी, पुजारा ने फ्लिक किया लेकिन सीधा हैरिस के हाथ में, पुजारा लेग साइड में बहुत मजबूत है लेकिन इस बार यही उन पर भारी पड़ा, पुजारा बिना खाता खोले आउट हो गए।