50 साल के हुए ‘भाईजान’, खान परिवार ‘दबंग’ को देगा सरप्राइज
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/salman-khan_650x400_61450783098.jpg)
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के परिवार वालों ने रविवार को उनके लिए कुछ खास करने की योजना बनाई है, क्योंकि ‘भाईजान’ 50 साल के हो गए हैं। साल 2015 उनके लिए अच्छा रहा है।
सलमान ने पहले इशारा दिया था कि वह जश्न के लिए वक्त नहीं दे पाएंगे, क्योंकि वह आनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ में अपनी भूमिका के लिए बॉडी बिल्डिंग में व्यस्त हैं।
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि उनके परिवार ने इस मौके पर कुछ खास करने की योजना बनाई है। सोनाक्षी ने बॉलीवुड में सलमान के साथ फिल्म ‘दबंग’ से कदम रखा था और वह खान परिवार की करीबी समझी जाती हैं।
सोनाक्षी ने शनिवार को कहा, ‘उनके परिवार ने उनके लिए कुछ खास तैयारी की है। मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकती, क्योंकि यह सरप्राइज है। मुझे खुशी है कि मैं इस सरप्राइज का हिस्सा रहूंगी।’
पेशेवर लिहाज से, यह साल ‘दबंग खान’ के लिए बहुत कामयाब रहा। उनकी फिल्में ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘प्रेम रत्न धन पायो’ कामयाब रहीं।
वहीं, बंबई हाईकोर्ट ने उन्हें 2002 के हिट एंड रन मामले में बरी कर दिया जो कि सलमान के लिए एक बड़ी राहत है।