मध्य प्रदेशराज्य

MP के नक्सली इलाके बालाघाट में शांतिपूर्ण चुनाव कराना चुनौती, पैरा मिलिट्री की 50 कंपनियों ने संभाला मोर्चा

बालाघाट: मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर कल (19 अप्रैल) को पहले चरण में मतदान होने जा रहा है. 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से वोटिंग की शुरुआत हो जाएगी. निर्वाचन आयोग के लिए इन छह सीटों में सबसे ज्यादा बालाघाट के नक्सली क्षेत्रों में चुनाव कराना चुनौती है. दो दिन पहले से ही नक्सली क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कंपनियों को तैनात किया गया है. नक्सली क्षेत्रों में चुनाव कराने के लिए बालाघाट पुलिस को 50 कंपनी मिली है. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ का कहना है कि हम बालाघाट क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए तैयार हैं.

बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र में लगभग 2,321 बूथ है, जिसमें बालाघाट जिले के छह विधानसभा में 1,675 मतदान केंद्रों में लगभग 300 मतदान केन्द्र नक्सली दृष्टिकोण से संवेदनशील हैं. जिले के बैहर, परसवाड़ा और लांजी के इन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान एक बड़ी चुनौती है. हालांकि, यहां मतदान को लेकर चुनाव आयोग द्वारा सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान कराए जाने का समय निर्धारित किया गया है.

नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर बालाघाट पुलिस को मिली 50 कंपनियों में सीएपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, मणिपुर एसएफ की 100-100 जवानों की कंपनियां तैनात हैं. इसके अलावा जिले में नक्सली उन्मूलन में लगे हॉकफोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा और पुलिस बल के हजारों जवान यहां तैनात है. इन कंपनियों को पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित कर पुलिस अफसरों ने प्रशिक्षित किया है.

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के अनुसार नक्सली क्षेत्र में मतदान की चुनौती है और बीते दिनो में हुए नक्सली एनकाउंटर के बाद नक्सली किसी गतिविधि को अंजाम दे सकते हैं, लेकिन हमारा बल पूरी तरह से सतर्क है. साथ ही लगातार नक्सली क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग जारी है. चुनाव में मतदान को लेकर हमें 50 सुरक्षाबलों की कंपनी मिली है.

एक कंपनी में 100 का बल रहता है, जिससे जिले को अच्छा फोर्स मिला है. हम लगातार लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं कि सुरक्षा के माहौल में बिना किसी भय और निष्पक्षता के साथ मतदाता मतदान करें, उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी बालाघाट पुलिस की है.

बता दें बालाघाट संसदीय क्षेत्र में 18 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. बालाघाट सिवनी निर्वाचन क्षेत्र में 2,321 मतदान केंद्र बनाये गये है, जिसमें 18 लाख 71 हजार 270 मतदाता मतदान करेंगे. इसमें 9 लाख 29 हजार 434 पुरुष और 9 लाख 41 हजार 821 महिला और 15 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग निर्वाचन में करेंगे. लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2037 सर्विस वोटर्स, 68.85 ईपी रेसियों, 1014.21 जेंडर रेसियों, 15402 दिव्यांग मतदाता और 85 साल से अधिक के 6112 मतदाता हैं.

Related Articles

Back to top button