उत्तर प्रदेशलखनऊ

तेलंगाना से आये 50 लोगों को किया गया क्वारंटाइन

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी: तेलंगाना से आये 50 लोंगो का राजकीय इन्टर कालेज सिरौलीगौसपुर मे करवायी गयी थर्मल स्क्रीनिंग।

उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया है कि अब तक आये 50 लोगों मे अनूप गंज बदोसरांय मुश्काबाद मोहम्मदपुर बांहू सआदतगंज केंवलापुर पारा तथा शहरी गांव के लगभग एक दर्जन लोग है। वहीं सिरौली गौसपुर की राजस्व टीम रेलवे स्टेशन पर रूकी हुयी दूसरी बस से और लोगों को लाने के लिए उपजिलाधिकारी ने लगा रक्खा है।

उपजिलाधिकारी ने बताया है कि जो लोग बाहर से आ रहे है उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद घरों को भिजवाया जायेगा।थर्मल स्क्रीनिंग में कोरोना के सेमटेंश पाये जाने लोगों को जीआईसी में ही क्वारेंटाइन किया जायेगा। अब तक आये 50 लोगों मे सभी स्वस्थ्य पाये गये है जिनके शपथ पत्र भरवा कर इक्कीस दिनों तक घरों पर होम क्वारेंटाइन हेतु ग॔तब्य तक भिजवाया जा रहा है।

एसडीएम व सीएचसी अधीक्षक डाक्टर सन्तोष सिंह की मौजूदगी में की गई थर्मल स्क्रीनिंग।

Related Articles

Back to top button