मोटेरा स्टेडियम में आखिरी दो टेस्ट देख सकेंगे 50 फीसदी दर्शक
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. ये मैच पिंक गेंद से 24 फरवरी से खेला जाएगा . वही जीसीए अधिकारियों के अनुसार सीरीज के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाने वाले आखिरी दो टेस्ट के लिये 50 फीसदी दर्शकों को मंजूरी मिलेगी.
इसको देखते हुए इस मैच के लिए टिकटों की बुकिंग भी रविवार से शुरू होने की जानकारी मिली. गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के अधिकारियों के अनुसार मोटेरा स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम इभारत के खिलाफ दो टेस्ट (एक डे-नाइट टेस्ट) और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. वैसे इस स्टेडियम में एक लाख दस हजार दर्शक बैठ सकते है.
जीसीए उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने बोला कि मैच में सामाजिक दूरी और सुरक्षा नियमों का पालन होगा. इस मैच के लिए टिकटों की कीमत 300 से 1000 रुपये तक है. वही एक अन्य जीसीए अधिकारी के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 24 फरवरी को स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में आ सकते है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos