टॉप न्यूज़

50 करोड़ अकाउंट हुए हैक , तुरंत बदलें अपना पासवर्ड

img_20160923112202नई दिल्ली। अगर Yahoo में आपका अकाउंट है या फिर किसी वक्त आप याहू की सर्विसेज इस्तेमाल करते थे तो आपको तुरंत अपना पासवर्ड बदल लें।

याहू ने बताया है कि उसके 500 मिलियन यानी 50 करोड़ यूजर्स का डेटा साल 2014 में चोरी हो गया था। इस इन्फर्मेशन में नाम, ईमेल अड्रेस, टेलिफोन नंबर, जन्मतिथि, पासवर्ड और सिक्यॉरिटी क्वेस्चन वगैरह शामिल हो सकते हैं।
कौन ज्यादा खतरें में
याहू ने कहा कि प्रभावित यूजर्स को नोटिफाई करके पासवर्ड बदलने और अन्य जरूरी कदम उठाने के लिए कहा जा रहा है। जिन Yahoo यूजर्स ने पिछले एक-दो साल में अपना पासवर्ड नहीं बदला है, वे ज्यादा खतरे में हैं। उन्हें न सिर्फ अपने याहू अकाउंट का पासवर्ड बदलना चाहिए, बल्कि अन्य ऑनलाइन अकाउंट्स का पासवर्ड भी बदल लेना चाहिए।
ऐसा इसलिए, क्योंकि संभव है कि आप उन अकाउंट्स में वही पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हों, जो इस वक्त याहू अकाउंट हैक होने की वजह से हैकर्स के पास है।
पीस नाम की हैकर ने हैक किए अकाउंट
याहू का इतनी देरी से डेटा चोरी की बात मानना और यूजर्स को सूचित करना हैरान करता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि 1 अगस्त को ही डेटा हैक होने की खबरें आ रही थीं।
पीस नाम की एक हैकर ने याहू यूजर्स की लॉगइन और पासवर्ड डिटेल्स की ऑनलाइन सेल शुरू कर दी थी। इस हैकर ने एक ब्लॉग को बताया था कि वह कुछ वक्त पहले से यह इन्फर्मेशन बेच रही थी। उस वक्त याहू ने कहा था कि उसे इस दावे के बारे में जानकारी है और अभी तथ्यों की जांच की जा रही है।
इसका मतलब यह हुआ कि 1 अगस्त से लेकर अब याहू के पुष्टि करने तक यूजर्स का डेटा सार्वजनिक रहा। याहू को खरीदने की तैयारी कर रही कंपनी वेरिजॉन ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा है कि याहू ने उसे दो दिन पहले ही इस बात की जानकारी दी है। Tumblr पर डाली पोस्ट में याहू ने कहा कि यह इन्फर्मेशन किसी ‘स्टेट-स्पॉन्सर्ड ऐक्टर’ ने चुराई है, मगर उसने इस बारे में और जानकारी नहीं दी है।
 
कौन है पीस
जून में वायर्ड को इंटरव्यू देते हुए पीस नाम की हैकर ने बताया था कि वह रूस के हैकर्स की एक टीम की सदस्य रह चुकी है। हैकर्स की उस टीम ने 2012 और 2013 में बहुत सी ऑनलाइन सर्विसेज के क्रिडेंशल्स हैक करके बेचे थे।
पीस ने बताया था कि हैक की गई इन्फर्मेशन को अभी सिर्फ स्पैमिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही है। यानी उन यूजर्स को सिर्फ स्पैम भेजे जा रहे हैं।
बेहद जरुरी खबर
याहू के यूजर्स के लिए यह खबर बहुत महत्व रखती है। अगर आपका याहू में अकाउंट रहा है तो संभव है कि हैकर्स आपके नाम, अड्रेस, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि वगैरह से कई तरह के फर्जीवाड़े कर दे और आपके नाम से बैंक ट्रांजैक्शन कर ले। वे इस आधार पर आपके अन्य अकाउंट्स में भी सेंध लगा सकते हैं ।
अच्छी खबर भी है
इस बीच अच्छी खबर यह है कि याहू ने पासवर्ड्स को ब्लॉक कर दिया है। जब तक कि इन्हें डीक्रिप्ट नहीं कर दिया जाता, तब तक उन्हें इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। याहू ने यह भी बताया है कि पेमेंट कार्ड डेटा या बैंक अकाउंट इन्फर्मेशन में सेंध नहीं लगी है। कंपनी ने बताया कि इस बात का भी कोई सबूत नहीं है कि हैकर्स के पास अभी भी याहू के सिस्टम का ऐक्सेस है।
 

Related Articles

Back to top button