स्पोर्ट्स
50 वां टेस्ट खास बनाना चाहेंगे पुजारा, सहवाग और द्रविड़ को छोड़ सकते हैं पीछे
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/Cheteshwar-Pujara-ready-for-A-challenge.jpg)
टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा गुरुवार को 50 वां टेस्ट खेलते हुए अगर 4000 रन पूरे कर लिए तो वह इस मामले में द्रविड़ से आगे हो जाएंगे। पुजारा की यह 84 पारी है। पुजारा ऐसा करके भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज 4000 रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ जाएंगे। उनसे इस मामले में सिर्फ वीरेंद्र सहवाग (79 पारी) और सुनील गावस्कर (81 पारी) आगे रहेंगे। द्रविड़ ने 88 पारी में इतने रन बनाए थे। पुजारा इस पारी में रनों के मामले में सहवाग और द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं। द्रविड़ ने 50 टेस्टों की 88 पारियों में 4135 रन बनाए हैं। सहवाग ने इतने ही टेस्ट में 79 पारियों में 4103 रन बनाए हैं।
वीवो के इस फोन में होंगे 5 कैमरे, हो सकता है ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर
![50 वां टेस्ट खास बनाना चाहेंगे पुजारा, सहवाग और द्रविड़ को छोड़ सकते हैं पीछे](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/Cheteshwar-Pujara-ready-for-A-challenge.jpg)
अफगान में ट्रंप को सता रहा हार का डर, अमेरिकी कमांडर को करना चाहते हैं बर्खास्त
अपनी कामयाबी में पिता के योगदान को याद करते हुए पुजारा कहते हैं कि मेरे पिता ने हमेशा मेरे क्रिकेट को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाई। वह मेरे सर्वश्रेष्ठ आलोचक रहे हैं। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2010 में अपना पहला टेस्ट खेला था।