उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

’500 सांसद चाहते हैं अयोध्‍या में राम मंदिर बने’

ram-templeलखनऊ. उत्तर प्रदेश अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासी सरगर्मियों के बीच विश्‍व हिंदू परिषद (विहिप) ने दावा किया है कि 500 लोकसभा सांसद राम मंदिर बनाने के पक्ष में हैं.

विहिप के संयुक्‍त महासचिव सुरेंद्र जैन ने शुक्रवार को बताया, ‘पिछले कुछ महीनों में हमने करीब लोकसभा 500 सांसदों से बातचीत की है. उनमें से लगभग सभी अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के पक्ष में हैं. मुट्ठी भर नेताओं को यह समझना चाहिए कि उनकी राय जनमानस और अधिकतर नेताओं को प्रभावित नहीं कर सकती है.’

इंडियन एक्‍सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, हालांकि, विहिप महासचिव ने इन 500 लोकसभा सांसदों का नाम बताने से इनकार किया है. उन्‍होंने कहा कि इन नेताओं और उनकी पार्टियों की राय राम मंदिर निर्माण को लेकर अलग है. ऐसे में उनके नाम का खुलासा करना सही नहीं होगा.

लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हो जाएगा मंदिर निर्माण

सुरेंद्र जैन ने कहा, ‘आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हमलोग मंदिर निर्माण का काम शुरू करना चाहते हैं. यदि अदालत इस पर अपना फैसला नहीं सुनाती है तो संसद में कानून पारित कर मंदिर निर्माण का रास्‍ता निकाला जाएगा. हमें उम्‍मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जरूर राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा. वैसे यह पीएम के एजेंडा में भी था.’

विहिप नेता ने कहा, ‘हमलोग सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. बस हमें अब जमीन मिलने की देरी है, इसके बाद मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.’

Related Articles

Back to top button