नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टिनो बेस्ट ने अपनी प्रकाशित होन वाली आत्मकथा में सनसनीखेज खुलासा किया है। इस किताब में टिनो ने खुद को ‘पुरुष वैश्या’ कहा है। उनका दावा है कि वे 500 से 650 महिलाओं के साथ हमबिस्तर हो चुके हैं। 2003 से 2014 तक के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान बेस्ट ने 25 टेस्ट मैचों में 57 विकेट लिए। उन्होंने 26 वन-डे में 34 विकेट और 6 ट्वेंटी-20 मैचों में 6 विकेट झटके।
बेस्ट की आत्मकथा का नाम है – ‘माइंड द विंडोज : माई स्टोरी’ और यह किताब जल्दी ही प्रकाशित होगी। इस 34 वर्षीय गेंदबाज के जीवन से जुड़े सभी विवादों के रहस्यों पर से इस किताब के जरिए पर्दा उठेगा। मेल ऑनलाइन ने किताब के कुछ अंशों को प्रकाशित किया – ‘मैं लड़कियों को प्यार करता हूं और लड़कियां मुझे। मुझे लगता है कि मैं दुनिया का सबसे खूबसूरत बिना बालों वाला लड़का हूं। मजाक में मुझे ब्लैक ब्रेड पिट भी कहा जाता है। मैं जहां भी क्रिकेट खेलने गया, मैंने लड़कियों से बात की, डेट किया और उनके साथ सोया। मेरा अंदाजा है कि मैं दुनियाभर में करीब 500 से 650 लड़कियों के साथ सोया हूं।’
क्यों बना प्ले बॉय : उन्होंने लिखा – मेरी और मेरे पहले प्यार मेलिसा की एक छोटी सी बेटी थी – तमानी। लेकिन हमारे बीच चीजें अच्छी नहीं रही। दोस्तों ने मुझे बताया कि जब मैं बारबाडोस के लिए विकेट लूंगा तो वो मेरे जीवन में वापस आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसने मुझसे रिश्ता खत्म किया और मैं प्लेबॉय बन गया। अगर साफ शब्दों में कहूं तो मैं ‘मैन होर’ हो गया।
किताब का नाम ‘माइंड द विंडोज क्यों’ : वेस्टइंडीज ने 2004 में इंग्लैंड का दौरा किया था उस वक्त इंग्लिश ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने बेस्ट को ‘माइंड द विंडोज’ कहा था। बेस्ट ने एश्ले जाइल्स की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की थी और अगली ही गेंद पर वे आउट हुए थे। इस पर फ्लिंटॉफ अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। वैसे फ्लिंटॉफ ने ही बेस्ट की इस आत्मकथा की प्रस्तावना लिखी है।
– See more at: http://naidunia.jagran.com/sports/cricket-west-indies-cricket-star-tino-best-reveals-he-slept-with-more-than-500-women-723421#sthash.UZPpditZ.dpuf