500-1000 के नोट बंद, बच्चों की शादी कर रहे लोगों के माथे पर चिंता की लकीर
फरीदाबाद [ बिजेंद्र बंसल ]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रूपये के नोट बंद करने की घोषण का पता चलते ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। इस मौहोल में सबसे ज्यादा वे लोग परेशान है, जो 11 नवंबर को देवउठनी पर अपने बेटे या बेटी की शादी करने के जा रहे है। ऐसे लोगों के माथे पर ङ्क्षचता की लकीरे साफ नजर आने लगी है।
बता दें आगामी 11 नवंबर को देवउठनी शुरू हो रही है। इस दिन से शादियां शुरू हो जाती है। इसके अलावा 11 नवंबर को अनसूची साया भी है। इसदिन बिना सोच विचार किए और पंडित से मुर्हत निकवाए बिना लोग अपने बेटा बेटियों की शादी कर सकते है।
500 और 1000 रूपये के नोट बंद होने से इस दिन अपने बच्चों की शादी करने वाले खासे परेशान है। इन लोगों शादी करने से पहले ही नगदी का इंतजाम कर लिया था। लेकिन अब उनके सामने नकदी ही सबसे बड़ी समस्या बन कर खड़ी हो गई है।
Live : 500-1000 नोट बंद होने से हो रही ये परेशानी ? कई टोल हुए फ्री
इन लोगों ने टेंट और कैटरिंग की बुकिंग पहले से करवा हुई है। लेकिन टेंट और कैटरिंग करने वाले लोग उनसे भुगतान चेक से मांगेंगे। इसके अलावा शादी के दौरान अन्य सामान की खरीदारी में भी उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ जाएगा।
500,1000 के नोट बंदः जानें कौन सा महत्वपूर्ण कदम उठाना भूल गई मोदी सरकार!
क्योंकि इन लोगों ने शादी करने के लिए 500 और 1000 रूपये के ही नोटों का ही इंतजाम किया हुआ था। अब इस तरह के लोग भी इन 500 और 1000 रूपये के नोटो को ठिकाने लगा कर 100-100 रूपये के नोटो का इंतजाम करने का प्रयास कर रहेे है।