500 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी भी नैय्या अधर में लटकी

Share Market Update: आज शेयर बाजार का कारोबार निवेशकों के लिए नुकसानदायक साबित हुआ है। कल तक जहां बाजार में रौनक छायी थी, आज वही निराशा है। बीएसई का सेंसेक्स जो कल 500 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है, गुरुवार के दिन उसी में भारी बदलाव देखने के लिए मिला है।
गुरुवार के दिन मार्केट खुलने के बाद ही बीएसई का सेंसेक्स 169.98 अंक की गिरावट के साथ 82,556.66 अंकों के स्तर पर ओपन हुआ। साथ ही एनएसई का निफ्टी 31.25 अंकों की गिरावट के साथ 25,188.65 अंकों के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की टॉप कंपनियां जैसे कि इटरनल, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और सनफार्मा के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने के लिए मिली थी। जबकि, इंफोसिस, ट्रेंट, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक और टेक महिंद्रा के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।
आज कैसा रहा क्लोजिंग सेशन?
आज के क्लोजिंग सेशन की बात की जाए, तो आज बीएसई के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने के लिए मिली है। आज सेंसेक्स 522.84 अंकों की गिरावट के साथ 82,203.80 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी भी 160.55 अंकों की गिरावट के साथ 25,059.35 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर्स
इटरनल
टाटा मोटर्स
सनफार्मा
टाइटन
टाटा स्टील
आज के टॉप लूजर्स
पावरग्रिड
एलटी
एमएंडएम
आईसीआईसीआई बैंक
भारती एयरटेल
एचडीएफसी बैंक
अल्ट्रासेमको
बुधवार को सेंसेक्स की बड़ी छलांग
कल यानी बुधवार को शेयर बाजार में काफी हलचल देखने को मिली और कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 527.56 अंकों की उछाल के साथ 82,714.37 अंकों के स्तर पर क्लोज होगा। वहीं, एनएसई का निफ्टी इंडेक्स भी 160.18 अंकों की बढ़त के साथ 25,221.10 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था। आज के मार्केट की शुरुआत की बात करें तो वीकली एक्सपायरी पर हल्की तेजी के साथ ओपनिंग हुई थी। सेंसेक्स 53 अंक ऊपर 82,779 पर खुला और निफ्टी 24 अंक ऊपर 25,243 पर खुला। हालांकि, धीरे-धीरे दोनें ही इंडेक्स लाल निशान में चले गए।