बिजली बिल का आनलाइन भुगतान पर मिलेगी 500 रुपये की छूट
भोपाल: आनलाइन बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को अब 500 रुपये तक छूट मिल सकती है। यह राशि सीधे बिल की कुल राशि में से कम हो जाएगी। इसका लाभ अप्रैल से दिया जाने लगा है। अभी तक यह छूट न्यूनतम पांच रुपये से लेकर अधिकतम 20 रुपये तक मिलती थी, जिसे बढ़ा दिया गया है। इसका लाभ 16 जिलों के उपभोक्ता ले सकेंगे। इसके दायरे में भोपाल के 4.50 लाख उपभोक्ता भी आएंगे, जो बिजली बिलों की राशि का आनलाइन भुगतान कर यह लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए छूट का दायरा बढ़ाया है।
बता दें कि कोरोना महामारी के बाद से करीब 75 प्रतिशत उपभोक्ता नकद भुगतान की जगह आनलाइन भुगतान करना पसंद कर रहे हैं। अभी इतनी छूट मिलती थी : अभी आनलाइन बिल भुगतान करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को न्यूनतम पांच रुपये से लेकर अधिकतम 20 रुपये तक की छूट दी जाती थी।
अब इतनी मिलेगी : अब यह छूट 500 रुपये तक दी जाएगी। चार हजार रुपये आनलाइन जमा करने पर 20 रुपये से अधिक की छूट मिलेगी। पांच हजार रुपये आनलाइन जमा करने वाले उपभोक्ताओं को 25 रुपये, 50 हजार रुपये भुगतान करने वालों को 250 रुपये, एक लाख रुपये बिल भुगतान पर 500 रुपये की छूट मिलेगी।